उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला, कार सवार 6 लोग जान बचाने में सफल

उत्तराखंड में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हादसे में कार में सवार 6 लोग किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन आग की वजह से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

Ad

घटना की सूचना मिलने पर फायर यूनिट रुड़की की टीम ने तुरंत घटनास्थल का रुख किया। बताया गया कि यह घटना कांवड़ पटरी के पास हुई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार के टैंक के फटने की संभावना को भी टालने में सफलता पाई।
मुजफ्फरनगर जिले के छपार निवासी कार  चालक मोहम्मद नदीम, ने बताया कि वे छपार से रुड़की एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कांवड़ पटरी के पास अचानक उन्हें हल्का धुआं दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया और सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, इस तरह एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। कुछ ही समय में आग ने भयंकर रूप ले लिया और पूरा वाहन जलकर राख हो गया। इस घटना के दौरान सड़क पर वाहनों और यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। आग के कारण व्यस्त मार्ग पर अन्य वाहनों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता था, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉