हर्षिका रिखाड़ी ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल


हल्द्वानी:- यूवाईएसएफ के तत्वाधान में चतुर्थ वर्ल्ड कप योगा चैंपियनशिप (अंतरराष्ट्रीय) दिल्ली में 27 दिसंबर को आयोजन किया गया। जिसमे 17 देशों से आए विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमे भारत की ओर से जस गोविन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की रबर डॉल के नाम से मशहूर 9 साल नन्हीं हर्षिका रिखाड़ी ने वर्ल्ड योगा कप चैम्पियनशिप में सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल दो पदक एक साथ जीत कर इतिहास रच दिया। हर्षिका उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाली मात्र अकेली प्रतिभागी थी।

हर्षिका की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल और उसके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी, कोच नीरज धपोला और गीता धपोला, स्कूल की प्रधानाचार्य ऊषा रजवार ने हर्षिका को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हर्षिका ने खास बातचीत में बताया कि उसका सपना योग में इंटरनेशनल खेल कर देश के लिए मेडल लाना था जो आज पूरा हो गया।










