मित्तल स्टील जंक्शन पर लगी बर्तनों की भारी सेल, दीपावली के अवसर पर 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक की भारी छूट


हल्द्वानी:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर मित्तल स्टील जंक्शन निकट अतिथि रेस्टोरेंट रामपुर रोड हल्द्वानी पर बर्तनों की सेल लगी हुई है।


संजीव मित्तल ने नए प्रतिष्ठान की स्थापना सन 2016 में की। उन्होंने अपनी मेहनत लगन और ईमानदारी के चलते पूरे कुमाऊं में अपनी विशेष पहचान बना रखी है। दीपावली के शुभ अवसर पर संजीव ने बताया कि वह लगभग बीते 30 वर्षों से कार्य कर रहे हैं जिसमें उनकी धर्मपत्नी शिवी मित्तल का भी सहयोग मिल रहा है

उन्होंने बताया कि हमारे यहां सभी ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट बर्तन, प्रेशर कुकर, फ्राईपैन, मूर्तियां, हार्डवेयर टूल्स, पावर टूल्स, हैंड टूल्स, फेविकोल, लिंक ताले, हरिसन ताले, गोदरेज लॉकर, फेविकोल थोक एवं फुटकर रेटों में उपलब्ध हैं

संजीव ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर 10 से 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है एवं पांच से दस हजार रुपए तक की खरीद पर विशेष उपहार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी फर्म संजीव आयरन हाउस में विगत 30 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं वह टाटा कंपनी के डीलर भी हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी









