उत्तराखण्डनैनीताल

रामणी आनसिंह सीट पर भाजपा नेताओं ने ताकत झोंकी, बेला तोलिया के पक्ष में पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला और विधायक बंशीधर भगत ने घर-घर जाकर मांगे वोट

हल्द्वानी:-  रामणी आनसिंह जिला पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया के पक्ष में वरिष्ठ नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने 
प्रचार में तेजी लाते हुए जनता से “कुल्हाड़ी” चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की।

Ad

बीते दिवस पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने कुरिया गांव और बच्चीनगर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ प्रचार किया और घर-घर जाकर वोट मांगे। स्थानीय जनता ने भी गर्मजोशी से इस अभियान का स्वागत किया।

पूर्व मेयर रौतेला ने कहा कि “बेला तोलिया का कुशल नेतृत्व और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें बाकी उम्मीदवारों से अलग बनाती है। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और पिछले कार्यकाल के विकास कार्य उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने मंडी सचिव को 1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, फल मंडी में दो दुकानों के लाइसेंस बनाने के लिए मांगी गई थी रकम

इस जनसंपर्क में प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पाठक, आईटी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक भुवन जोशी, जिला मंत्री कमल पांडे, कुमाऊं युवा मोर्चा संयोजक हिमांशु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। वहीं, 23 जुलाई को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में भी भाजपा ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। विधायक भगत ने रामणी आनसिंह क्षेत्र की 15 में से 13 ग्राम सभाओं में जनसभाएं कर जनता से संपर्क करते हुए कहा – भाजपा रामणी आनसिंह से ही जीत की शुरुआत करेगी।”
इसी दिन बेला तोलिया ने नाथूपुर पाडली और मल्ला फतेहपुर में पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट और भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया।

यह भी पढ़ें 👉  आवास विकास के मकानों को मिले नोटिस निरस्त होने की प्रक्रिया शुरू, स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस

सुरेश भट्ट ने विश्वास जताया कि राज्य की सभी 12 जिला पंचायत सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा, और शशांक रावत ने दावा किया कि बेला तोलिया इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी।

इस सघन प्रचार अभियान में जिला महामंत्री रंजन बर्गली, प्रताप बोरा, आभा गोस्वामी, प्रमोद तोलिया, एकेश तिवारी, कार्तिक हर्बोला, रत्नेश शाह, हिमांशु, मनोज जोशी, मदन मोहन जोशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र संयोजक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉