उत्तराखण्डनैनीताल

गौलापार चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट जीतीं

हल्द्वानी:- गौलापार चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने जीत दर्ज की है, लीला ने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता बेलवाल को भारी मतों से हरा कर जीत हासिल की। लीला की जीत के बाद उनके समर्थकों भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चोरगलिया सीट पर करीबी मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन यह मुकाबला लीला बिष्ट ने एकतरफा जीत लिया जिसकी उम्मीद बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी ने कभी नहीं की थी। बीजेपी के लिए सांसद अजय भट्ट, विधायक मोहन बिष्ट समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी अनीता बेलवाल के प्रचार में लगातार लगे रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉