नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार: एसओजी व मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार


हल्द्वानी:- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत सभी थाना प्रभारी/एसओजी को नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी व थानाध्यक्ष मुखानी पुलिस टीम ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आज 25 सितंबर को एक रेस्टोरेंट के सामने, सड़क किनारे, नंदपुर लामाचौड़ थाना मुखानी क्षेत्र में दबिश देकर नीरज कुमार पुत्र फिरोज राम निवासी फतेहपुर गुजरोड़ा थाना मुखानी, जनपद नैनीताल, उम्र 25 वर्ष को 353 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध मुखानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में राजेश जोशी, प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल परविंदर राणा, कांस्टेबल अरुण राठौर एसओजी, कांस्टेबल सन्तोष एसओजी, कांस्टेबल भूपेंद्र जेठा एसओजी शामिल रहे।











