उत्तराखण्डनैनीताल

दाबका नदी में नहाने गए मजदूर की डूबने से मौत

रामनगर। दाबका नदी में नहाने गए एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई। खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मिलक जिला रामपुर निवासी रविन्द्र उम्र 29 रामनगर में मजदूरी का काम करता था। वह अपने एक अन्य साथी के साथ दाबका नदी में नहाने गया था।इसी दौरान उसे मिर्गी के दौरे पड़ गए और वह पानी में डूब गया।आनन फानन में उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छोई पुलिस चौकी इंचार्ज तारा सिंह राणा ने बताया कि मृतक शादीशुदा था और यहां पर मजदूरी करने का काम करता था।उन्होंने बताया कि मृतक की डूबने से मौत हुई है और उसकी तबियत खराब रहती थी। मजदूर का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉