उत्तराखण्डनैनीताल

लालकुआं के किराना व्यवसायी का हृदय गति रुकने से निधन, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध किराना व्यवसाई हरीश मदान का हृदय गति रुकने से निधन हो गया, उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मुख्य बाजार वार्ड नंबर 6 निवासी हरीश मदान प्रातः अपने घर की छत में पौधों में पानी डाल रहे थे, इसी दौरान उन्हें घुटन सी महसूस हुई, छत से नीचे उतरकर उन्होंने अपनी पत्नी को इस बात की जानकारी दी, तथा पड़ोस में ही रहने वाले अपने भाई डिंपल मदान एवं उनके परिजनों को सूचना भिजवाई, जहां उनके परिवार में ही एमबीबीएस बेटी आजकल घर आई हुई है, ने तुरंत ही हरीश मदान को देखा और उन्हें हार्ट की दिक्कत बताते हुए सीपीआर दी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, इस बीच उन्हें 108 वाहन से एसटीएच चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, यह खबर सुनते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, हरीश मदान का बेटा इंग्लैंड में है, जिसे सूचना दे दी गई है, कल गुरुवार को प्रातः 11 बजे हरीश मदान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह अपने पीछे पत्नी एवं बेटा बेटी को छोड़ गए हैं, घटना के समय उनकी बेटी भी घर आई हुई थी, मां और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी की विदाई, नवनियुक्त कुलपति प्रो. लोहनी ने विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रो.नेगी का जताया आभार
Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉