उत्तराखण्डनैनीताल
नैनी इलेक्ट्रिकल्स एंड मशीनरी स्टोर में लकी ड्रा का आयोजन, विजेताओं को बांटे पुरस्कार

हल्द्वानी:- नैनी इलेक्ट्रिकल एन्ड मशीनरी स्टोर खानचन्द मार्केट में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आशुतोष खण्डेलवाल ने प्रथम पुरस्कार राजेन्द्र सिंह बसेड़ा शिव शक्ति विहार बिठौरिया, द्वितीय पुरस्कार आनन्द यादव, तृतीय पुरस्कार अर्चना विष्ट लामाचौड़ व अन्य पुरस्कार, संचिता पाठक, नीरज भट्ट, अतुल कुमार, कुमारी मानिका, श्याम, जसविन्दर सिंह, किशन सिंह कार्की व श्रीराम पाठक को वितरण किया गया। आयोजन में नैनी इलेक्ट्रिकल्स के निदेशक दीपक नैनवाल, जय सिंह विष्ट, नवीन चन्द्र पाण्डे, राजेन्द सिंह चुफाल, अखिलेश कोतवाल, दिल नवाज, भास्कर बिष्ट, लक्ष्मण मेवाड़ी व प्रकाश आदि मौजूद रहे। इस अवसर नैनी इलेक्ट्रिकल एवं मशीनरी स्टोर के प्रबंधक जय सिंह बिष्ट ने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।









