उत्तराखण्डनैनीताल

ओखलकांडा के बसौटिया नदी में महिला के बहने की आशंका, विधायक राम सिंह कैड़ा ने एसडीआरएफ टीम को बुलाकर चलाया अभियान

Ad

भीमताल:- ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बडौन के तोक बसौटिया में 50 वर्षीय तुलसी देवी घर के पास ही घास काटने गई थी। देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। आज सुबह तक जब महिला नहीं मिली तो ग्रामीण फिर महिला को ढूंढने पर घर के कुछ दूरी पर महिला की चप्पल और दराती मिली, ग्रामीणों ने भारी बारिश के दौरान बसोटिया नदी में बहने की आकांशा जताई ! जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा को दी

विधायक कैड़ा ने मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन से वार्ता कर एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर नदी में ढूढ़ने का रैसक्यू अभियान चलाया,  उन्होंने एसडीआरएफ, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम को जब तक तुलसी देवी नहीं मिल जाती खोजबीन जारी रखने को कहा। विधायक कैड़ा ने कहा इस दुःख की घड़ी में, मै और हमारी सरकार परिजनों के साथ ख़डी है विधायक ने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की अन्य टीमों को अलग अलग स्थानों पर भेजने को कहा है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉