उत्तराखण्डनैनीताल

अब लालडांठ रोड जनरल बीसी जोशी मार्ग के नाम से जाना जाएगा, मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने किया उद्घाटन

हल्द्वानी:- लालडांठ तिराहे से पनचक्की की ओर जाने वाले मार्ग को अब पूर्व आर्मी चीफ जनरल बीसी जोशी के नाम से जाना जाएगा। इस तरह लालडांठ चौराहा भी जनरल बीसी जोशी चौराहे के नाम से जाना जाएगा। पूर्व चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन चन्द्र जोशी जी की स्मृति में आज लालडांठ से पनचक्की चौराहे तक रोड को जनरल बीसी जोशी मार्ग के नाम से मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनरल बीसी जोशी का भारतीय सेवा के प्रति योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और इस मार्ग को उनसे नाम का नामकरण कर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सामाजिक संस्कृति और वहां के बड़ी हस्तियां और समाज सेवा में नाम कमाने वाले लोगों के नाम से ही तमाम मार्गों का नामकरण किया जा रहा है। बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉