राष्ट्रीय

अब घने कोहरे में भी रेलवे पर नहीं पड़ेगा कोई असर, रेल मंत्री ने कवच तकनीक का वीडियो “एक्स” पर किया शेयर

 नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और रात में घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी में भी कमी आ जाती है। इससे भारतीय रेलवे में ट्रेनों को चला रहे लोको पायलट्स को ट्रैक पर देखने में भी परेशानी होती है। लेकिन अब एक तकनीक की वजह से लोको पायलट्स का काम आसान हो गया है। घने कोहरे का अब रेलवे पर असर नहीं पड़ेगा। इस तकनीक का नाम है, कवच, जो कि ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर को टालती है। इससे एक ट्रैक पर आ रही या फिर जा रही ट्रेनों के बारे में आसानी से पता चल जाता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी कवच तकनीक का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है और बताया है कि किस तरह अब घने कोहरे में लोको पायलट्स को सिग्नल पता करने के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रेल मंत्री वैष्णव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “बाहर घना कोहरा है। कवच ट्रेन के अंदर ही सिग्नल दिखा देता है। पायलट को सिग्नल के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं पड़ती। रेल मंत्रालय के अनुसार, कवच स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली है जिसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। कवच लोको पायलट को ब्रेक लगाने में विफल होने की स्थिति में खुद ही ब्रेक लगाकर ट्रेन को तय स्पीड लिमिट के भीतर चलाने में सहायता करता है और खराब मौसम के दौरान ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने में भी मदद करता है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉