उत्तराखण्डनैनीताल
रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर कार से भिड़ंत के बाद पैसेंजर बस पलटी, हादसे में छह यात्री घायल


हल्द्वानी:- रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर ग्राम हरिपुर धमोला के पास एक पैसेंजर बस की कार से भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में छह यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस और कार की टक्कर के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।











