उत्तराखण्ड

सिरसा गांव में गुलदार की आवाजाही से लोगों में दहशत, ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग

सुयालबाड़ी। रामगढ़ ब्लाक के सिरसा गांव में गुलदार का जबरदस्त आतंक व्याप्त है। आए दिन गुलदार की आवाजाही से लोग दहशत में हैं। हाल में एक गाय सहित दर्जन भर मवेशियों को वह अपना निवाला बना चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ ब्लाक के सिरसा गांव में पिछले दो सप्ताह से तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। सिरसा निवासी योगेश दानी ने बताया गुलदार ने आबादी क्षेत्र में आकर उनकी गाय को मार डाला। इससे पहले वह गांव में आधे दर्जन मवेशियों को अपना निवाला बना चुका हैं। साथ ही घास काटने जा रही महिलाओं को भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉