धर्म/संस्कृतिराष्ट्रीय

प्रयागराज श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ मेला

प्रयागराज देश दुनिया से पधारने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। गली, चौराहों पर महाकुंभ की रौनक दिखने लगी है, वहीं, भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने के लिए संस्कृति मंत्रालय प्रयागराज में एक सांस्कृतिक गांव ‘कलाग्राम’ स्थापित करने जा रहा है। इस पहल की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने घोषणा की। महाकुंभ को लेकर दीवारों में भी संस्कृति के रंग भरे जा रहे हैं। भारत की सभ्यता को चित्रों के माध्यम से उकेरा जा रहा है।
महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। शेखावत ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय का उद्देश्य प्रयागराज में एक सांस्कृतिक गांव ‘कलाग्राम’ स्थापित करने का है। इसके लिए नागवासुकी में 10.24 एकड़ क्षेत्र आवंटित किया गया है। मंत्री ने बताया कि 10 हजार लोगों की क्षमता वाला एक गंगा पंडाल, सेलेब्रिटी प्रदर्शन की मेजबानी करेगा। इसके अलावा, झूंसी, नागवासुकी और अरेल में 4,000 की क्षमता वाले तीन मंच पंडाल स्थापित किए जाएंगे। कलाग्राम में एक एम्फीथिएटर 1,000 दर्शकों को बैठाने की सुविधा प्रदान करेगा। इन स्थलों में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेताओं और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रस्तुतियों द्वारा प्रदर्शन दिखाए जाएंगे।

बता दें, शहर भर में 20 मंचों को वितरित किया जाएगा, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और संस्कृति मंत्रालय के बीच समान रूप से विभाजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान आगंतुकों और स्थानीय लोगों के लिए सांस्कृतिक अनुभव को समृद्ध करना है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉