सड़क हादसा: दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल

रामनगर:- प्रदेश में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार देर रात्रि हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पूर्व सभासद के बेटे ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल युवक को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार टेडा रोड लखनपुर निवासी प्रशांत रावत उम्र 32 साल पुत्र कृपाल सिंह रावत अपनी बाइक से आ रहा था तभी सामने से आ रही बाइक पर सवार भरत सिंह उम्र 30 साल की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें प्रशांत को रामनगर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसको रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। जबकि भरत को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उनको हॉयर सेंटर रैफर कर दिया। प्रशांत की माता बिमला रावत नगर पालिका की पूर्व सभासद रह चुकी हैं। प्रशांत की पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद रामनगर में शोक का माहौल है।