उत्तराखण्डनैनीताल

सारथी फाउंडेशन समिति ने निर्बल वर्ग और मेहनती लोगों के साथ मनाया दीपावली का त्यौहार, समिति ने खील-खिलौने, मिठाई, चॉकलेट, मोमबत्ती का किया वितरण

Ad

हल्द्वानी:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 17 अक्टूबर को सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा निर्बल वर्ग और मेहनती लोगों के साथ दिवाली का त्यौहार “माँ जगदम्बा बैंक्विट हाल” नहर कवरिंग मुखानी रोड पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

Ad

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त ने की, अतिथि के रूप में सीए सरोज आनंद जोशी  की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन सचिव ज्ञानेंद्र जोशी ने किया। जैसा कि सभी को मालूम है कि सारथी फाउंडेशन हर वर्ष दिवाली से पहले मेहनती एवं निर्बल वर्ग के संग दिवाली कार्यक्रम का आयोजन करता आया है इसी सिलसिले में आज सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा परिवारों को दिवाली की मिठाई ,खील, खिलोने, बिस्कुट, नमकीन, चॉकलेट ,जूस, मोमबत्ती, दिये आदि का वितरण किया गया।

Ad

संस्था अध्यक्ष नवीन पन्त ने दिवाली उत्सव के कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था का उद्देश्य मेहनती और निर्बल वर्ग के परिवारों को आगे लाकर समाज में सम्मान देना और छोटी छोटी खुशियां उत्सवों के माध्यम से बांटना संस्था का लक्ष्य है, उसी को पूरा करने का कार्य सारथी फाउंडेशन समिति कर रही है जो निरंतर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से होंगी शुरू, बोर्ड ने संबंधित विद्यालयों को तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

अतिथि सीए सरोज आनंद जोशी  ने सारथी फाउंडेशन समिति के सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वह सारथी के साथ समाजसेवा में सदा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और संस्था को उनके द्वारा हर तरह का सहयोग सदा मिलता रहेगा, संस्था के संरक्षक योगेश चन्द्र पाण्डे एवं गिरीश लोहनी ने वितरण कार्यक्रम में कहा कि संस्था और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करें यह हम सबका संकल्प है बगैर रूकें बगैर थके चलना ही सारथी फाउंडेशन समिति की एक अलग पहचान है। संस्था द्वारा 19 मेहनती परिवारों के सदस्यों को वितरण कर दिवाली की बधाईयां दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की वीआईपी फ्लीट में लापरवाही के चलते आरक्षी चालक निलंबित, पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष नवीन पंत, सचिव ज्ञानेद्र जोशी, कोषाध्यक्ष कमल जोशी, संरक्षक योगेश चन्द्र पांडे, गिरीश लोहनी, डा० जाकिर हुसैन, मीडिया प्रभारी केतन जायसवाल, संस्था उपाध्यक्ष हेमा जोशी, संस्था सह सचिव गीता बेलवाल, बबिता टकवाल, सदस्य मीना साही, पूजा पंत, भावना जोशी, सोना तिवारी, भावना पांडे, बीना जोशी, रंजना जोशी, कौशल्या जोशी, रूपाली सक्सेना, भवानी सूठा, संतोष गौड़ आदि उपस्थित रहे।

विशेष सूचना:-सारथी फाउंडेशन समिति के सदस्यों द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिट्टी के दियों का निःशुल्क वितरण कार्य किया जा रहा है जिसमें स्थान जज फार्म चौराहा,दमुवाढूंगा, बरेली रोड नियर लक्ष्मी शिशु मंदिर स्कूल के पास संस्था के सदस्यों द्वारा दियों का निःशुल्क वितरण कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर जिम्मेदारी सदस्यों को दी जा चुकी है|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉