उत्तराखण्डनैनीताल
एसडीएम हल्द्वानी ने काठगोदाम में सड़क चौड़ीकरण एवं सुधार कार्यों का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के लिए की कार्रवाई

उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ काॅलटैक्स तिराहा, काठगोदाम में सड़क चौड़ीकरण एवं जंक्शन सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क के राइट ऑफ वे में अतिक्रमण हटाने के लिए जारी नोटिस पर कार्रवाई की गई, जिसमें अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिए, जबकि कुछ अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को तुरंत सड़क समतलीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस अभियान में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, श्री अनिल कनौजिया, सहायक अभियंता सहित विभागीय टीम उपस्थित रही। प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सड़क सुधार कार्यों में सहयोग करें तथा किसी भी अतिक्रमण से बचें।










