उत्तराखण्डनैनीताल

एसकेएम स्कूल में सीबीएसई दो दिवसीय वर्कशॉप का सफल आयोजन, शिक्षकों को मिला नवाचार पूर्ण शिक्षण का मार्गदर्शन

Ad

हल्द्वानी:- एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों, छात्र-केंद्रित अधिगम और व्यावहारिक शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना था।

Ad

कार्यशाला में सीबीएसई द्वारा नामित अनुभवी रिसोर्स पर्सन मिस्टर कमलेश जोशी प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत एवं डॉ शालिनी मिश्रा टीजीटी इंग्लिश सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने सहभागिता करते हुए अपने बहुमूल्य ज्ञान और अनुभव को शिक्षकों के साथ साझा किया। उन्होंने आधुनिक शिक्षा प्रणाली, कक्षा-कक्ष में नवाचार, प्रभावी मूल्यांकन, गतिविधि आधारित शिक्षण तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। रिसोर्स पर्सन द्वारा विषयवस्तु को सरल, स्पष्ट एवं रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय प्रबंधक ऋषभ जोशी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं उप प्रधानाचार्या भामिनी जोशी ने कहा कि इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलता है। एसकेएम स्कूल सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सतत शिक्षक प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  चाइना पीक ट्रैकिंग के साथ विंटर कार्निवाल की शुरुआत, 30 से अधिक युवाओं ने किया प्रतिभाग

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा की ओर से रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने वर्कशॉप को अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक बताया।

कार्यक्रम में एसकेएम स्कूल के साथ जिले के विभिन्न स्कूलों से अनेक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉