युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर लगाया मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप, पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
हल्द्वानी। एक युवती ने पड़ोस में रहने वाल युवक पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि युवक की हरकतों की वजह से युवती का स्कूल भी छूट गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जवाहर नगर वार्ड 15 निवासी एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक चंदन पुत्र स्व. अमर सिंह पर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसकी हरकतों की वजह से उसका स्कूल भी छूट गया है। युवती का आरोप है कि युवक बीते कुछ दिन पहले रात में करीब डेढ़ बजे उसके घर में घुस गया और सोते समय उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर तेजाब डालने और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं युवक की मां भी उस पर उसके पुत्र से शादी करने का दबाव डाला जा रहा है जिस कारण से वह काफी परेशान है। युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।











