उत्तराखण्ड

देहरादून और नैनीताल के राजभवन का नाम बदलकर अब कहलाएगा लोक भवन, आदेश जारी

Ad

देहरादून:- उत्तराखंड में राजभवन के नाम बदल दिया गया है। अब देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन ‘लोक भवन’ के नाम से जाने जाएंगे। इस संबंध में राजभवन सचिवालय की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

राज्य सरकार के इस फैसले के लागू होते ही दोनों ही स्थानों पर मौजूद राजभवनों का आधिकारिक उपयोग, पत्राचार और शासकीय रिकॉर्ड में अब ‘लोक भवन’ नाम ही दर्ज किया जाएगा। निर्देश के मुताबिक सभी विभागों को अपने अभिलेख, सूचना पट्ट और आधिकारिक दस्तावेजों में नाम परिवर्तन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

राज्य में शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली और भवनों के नामों में समय-समय पर किए जा रहे परिवर्तन के क्रम में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉