उत्तराखण्डनैनीताल

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के परिणाम घोषित, भाजपा की दीपा दरम्वाल अध्यक्ष, कांग्रेस की देवकी बिष्ट उपाध्यक्ष बनी

Ad

नैनीताल:- लंबे समय के इंतजार और विवादों के बीच आखिरकार नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। भाजपा की दीपा दरम्वाल को जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है, जबकि कांग्रेस की देवकी बिष्ट उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुई हैं। अध्यक्ष पद पर दीपा दरमवाल को 11 और कांग्रेस की पुष्पा नेगी को 10 मत मिले।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीएससी सेंटर पर छापा मारकर फर्जी दस्तावेज पकड़े, सरकारी विभागों के कार्मिकों की मिली भगत आई सामने, उपजिलाधिकारी को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश
Ad

गौरतलब है कि 14 अगस्त को हुए चुनाव के दौरान 5 पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण का मामला सामने आया था, जिसके चलते माहौल गर्म था। आज दोपहर जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिणामों की औपचारिक घोषणा की।

Ad

नतीजे जारी होने से पहले ही प्रशासन के द्वारा संभावित जुलूस, नारेबाजी और भीड़ को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। नैनीताल के मुख्य कोषागार और जिला कार्यालय के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों का एकत्र होना, जुलूस निकालना, नारेबाजी करना और किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित रहेगा।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉