उत्तराखण्डनैनीताल

एसकेएम स्कूल की तीन छात्राओं का चयन नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ, प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर को ऋषिकेश में

Ad

हल्द्वानी:-  रामपुर रोड स्थित एसकेएम सीनियर सेकेंडरी की तीन छात्राएँ- खुशी आर्या, काजोल बिष्ट और हर्षित देवरारी का चयन उत्तराखंड स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता आगामी 30 नवंबर को ऋषिकेश में आयोजित की जाएगी जिसमें विजेता विद्यार्थियों का चयन नेशनल के लिए होगा।

इससे पहले छात्राओं ने राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता के लिए ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो गुरुनानक कॉलेज रामनगर में ‘देवेंद्र दत्त शर्मा’ सेक्रेटरी ऑफ़ उत्तराखंड नेटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ ।

Ad

विद्यालय प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या  मोनिका शर्मा, उप प्रधानाचार्या भामिनी चौहान जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी तथा शिक्षकों ने छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार ने छात्राओं को राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉