उत्तराखण्डहरिद्वार

नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, करोड़ों रुपये की नशीली दवाएं बरामद, संचालक समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र पुलिस, ड्रग एंड कंट्रोल विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मिलकर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड़ में नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में हरिद्वार व देहरादून से संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरिद्वार के गोदाम से लगभग 3.41 लाख नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत करीब  30 लाख रुपए बताई जा रही है है। वहीं देहरादून स्थित गोदाम से करीब 4.14 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड कैरियर/आंचल एक्सप्रेस चौहान कम्पाउंड के संचालक अनिल लडवाल के गोदाम में नशीली दवाएं स्टोर की गई हैं। इन्हें अन्य स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा है।

उन्होंने यह जानकारी एएनटीएफ के प्रभारी विजय सिंह और गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत से साझा की। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने कंपनी के गोदाम पर छापा मारा। जहां से आरोपी शमशेर निवासी ग्राम पुरनपुरा, थाना भिवानी, हरियाणा को पकड़ा गया। गोदाम की तलाशी लेने पर 24 पेटियां मिलीं, जिनमें 3,41,568 नशे के कैप्सूल निकले।

देर शाम पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अनिल लडवाल निवासी भिवानी, हरियाणा को भी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। उसके सेलाकुई स्थित गोदाम से 4.14 करोड़ की दवाएं जब्त की गईं हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अनिल लडवाल दवाओं के कारोबार की आड़ में नशीली दवाएं भी गोदाम में स्टोर कर ट्रांसपोर्ट व सप्लाई करने का काम करता है। वह देहरादून सेलाकुई स्थित गोदाम से यह माल लाता था और मुनाफे का कुछ हिस्सा शमशेर को भी देता था। शमशेर उसका मौसेरा भाई है।

यह भी पढ़ें 👉  जहरीला कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार, तलाश जारी

उसकी निशानदेही पर गोदाम से कुल 2167 बॉक्स सिरप, इसमें कुल 216700 शीशी और 601344 कैप्सूल बरामद हुए। इसकी कीमत 4.14 करोड़ रुपये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉