विजिलेंस ने चलाया सतर्कता जागरूकता अभियान, यदि कोई रिश्वत मांगे तो करें शिकायत

हल्द्वानी। विजिलेंस की ओर से तमाम सरकारी विभागों में जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां विजिलेंस के अधिकारियों ने कहा कि रिश्वतखोरी करने वालों की विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत करें। उन्होंने कहा कि रिश्वत देना और लेना दोनों अपराध हैं। सीओ विजिलेंस अनिल मनराल ने मंगलवार को लामाचौड़ में आयोजित सतकर्ता जागरूकता अभियान के दौरान सरकारी विभागों में जागरूकता अभियान के दौरान यह बात कही।कहा कि कई बार लोग डर जाते हैं कि शिकायत करने पर उनका काम होगा या नहीं। जिस शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी को विजिलेंस पकड़कर जेल भेजती है। उसका पूरा काम कराने की जिम्मेदारी भी विजिलेंस की होती है। विजिलेंस की अलग-अलग टीमों ने अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के सरकारी विभागों के कार्यालयों में जाकर भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के पोस्टर चस्पा किए। जिसमें मोबाइल नंबर व वेबसाइट आईडी दर्ज है। ताकि रिश्वत मांगने पर लोग फोन कर सकें। इधर, लामाचौड़, पीपलपोखरा व ऊंचापुल में आयोजित सतकर्ता जागरूकता सप्ताह के तहत सीओ व उनकी टीम ने लोगों को भ्रष्टाचार के बारे में बताया। टोल फ्री नंबर 1064 के अलावा व्हाट्सऐप 9456592300 नंबर या वेबसाइट www.vigilance.uk.gov.in पर शिकायत करने का विजिलेंस ने अनुरोध किया।







