उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

ऑनलाइन गेमिंग से कर्ज में डूबे 12वीं के छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

हल्द्वानी। ऑनलाइन गेमिंग से कर्ज में डूबे 12वीं के छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में छात्र को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहा पर उसकी मौत हो गयी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा कि छात्र पिछले एक साल से लगातार कर्ज लेकर गेम खेल रहा था और लगातार हार रहा था। इससे वह मानसिक तनाव में आ गया। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर का रहने वाला एक 18 साल का युवक 12वीं का छात्र था। जबकि उसके पिता एक खोखा चलाते है और वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। युवक के चाचा ने बताया कि उनके भतीजे को ऑनलाइन गेमिंग की बुरी लत लग चुकी थी। उसकी इस लत से परिवार के लोग भी परेशान थे। करीब एक साल पहले पानी सिर से ऊपर हुआ तो परिजनों ने उसे डांटा भी था और तब उसने कसम खाई थी कि अब वह गेम नहीं खेलेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं, भतीजा परिजनों की नजरों से छिप कर गेम खेलता रहा। पिछले एक साल से वह लोगों से पैसे उधार लेकर गेम में लगा रहा, लेकिन घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी। इधर, पिछले कुछ समय से वह परेशान और गुमसुम रहने लगा।
परिजनों ने छानबीन की तो पता लगा कि वह कर्ज की वजह से परेशान है। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक ने जहर खा लिया। परिजन उसे लेकर रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचे। यहां हालत नाजुक होने पर एसटीएच लाया गया। जहा पर उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉