उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना
मोबाइल न देने पर 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर दी जान

गरुड़ ( बागेश्वर )। परिजनों द्वारा मोबाइल न देने पर एक बच्चे ने फांसी लगा अपने जीवन का दुःखद अंत कर लिया। लखनी निवासी मनीष कुमार पुत्र केवलानंद उम्र 13 वर्ष अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। आनन फानन मे परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुचे । जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया । मृतक इंटर कालेज धेना में कक्षा सात का छात्र था। मृतक की छोटी बहिन कक्षा पांच में पड़ती हैं। पिता दिल्ली स्थित होटल में जॉब करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथ पुलिस एसआई विनीता बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक कुंदन सिंह मेहता, कॉस्टेबल शेखर चन्द्र आर्य, राजेन्द्र सिंह आदि लोग पहुंच गए।







