उत्तराखण्डनैनीताल
19 वर्षीय युवक ने गौला पुल से कूद कर दी जान

एक युवक स्कूटी से काठगोदाम गौलापुल पर पहुंचा। यहां पहुंचते ही उसने स्कूटी खड़ी की और पुल से नीचे नदी में छंगाल लगा दी। पानी में गिरने के बजाय वह नदी में पड़े पत्थरों पर गिरा। जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक को कूदता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने टीम की मदद से उसे नदी से बाहर निकाला और अपने सरकारी वाहन से सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घटना के बाबत मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।