उत्तराखण्डदेहरादून

पंचायत चुनाव: 1361 ग्राम प्रधान समेत 22429 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 32580 अब चुनावी मैदान में

देहरादून:- राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। नामांकन वापसी की समयसीमा समाप्त होने के साथ ही अब तस्वीर साफ हो गई है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 1,361 ग्राम प्रधान, 20,820 ग्राम पंचायत सदस्य, 240 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 8 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस तरह कुल 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं।

Ad

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर कुल 60,028 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से 5,019 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। अब कुल 32,580 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष हैं, जो राज्य के 11,082 पदों के लिए भाग्य आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, युवक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

आंकड़े इस प्रकार हैं:
> पहले चरण में 17,829 प्रत्याशी
> दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी मैदान में

सीटवार मुकाबले की स्थिति यह रहेगी:
> जिला पंचायत सदस्य:
8 निर्विरोध, शेष 350 पदों पर 1,587 उम्मीदवार

> क्षेत्र पंचायत सदस्य:
240 निर्विरोध, शेष 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार

> ग्राम प्रधान:
1,361 निर्विरोध, शेष 6,119 पदों पर 17,564
उम्मीदवार

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: देर रात आमों से भरा ट्रक पलटा, लूटने की लगी होड़, सड़क पर लगा लंबा जाम

> ग्राम पंचायत सदस्य:
20,820 निर्विरोध, शेष 1,881 पदों पर 4,235 उम्मीदवार

सचिव गोयल ने कहा कि आयोग चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं से लेकर सुरक्षा तक हर पहलू पर निगरानी रखी जा रही है। आयोग ने सभी जिलों के प्रशासन को निर्देशित किया है कि मतदाताओं को बिना भय और दबाव के मतदान का अवसर सुनिश्चित कराया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉