उत्तराखण्ड

ऊधमसिंहनगर- किच्छा :-  प्रयागराज संगम पर मची भगदड़ में किच्छा निवासी एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा से सोमवार रात को महाकुंभ के लिए तीन बसें रवाना हुई थीं। इन्हीं बस में सवार एक एक महिला की बीती रात प्रयागराज में मची भगदड़ में कुचल जाने से मौत हो गई । परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय गुड्डी देवी निवासी वार्ड नंबर 3 किशोर अस्पताल के पास, सोमवार रात बस में सवार होकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी, महिला अपने बेटे और बहू के साथ कुंभ स्नान के लिए गई थी, जब भगदड़ मची तो महिला अपने बेटे और बहू से अलग हो गई। जिसका शव  सुबह  बरामद हुआ है। फिलहाल प्रशासन ने अभी तक उनका शव परिजनों को नहीं सौंपा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉