ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में 76 वें गणतंत्र दिवस देशभक्ति, गौरव और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः 10 बजे परिसर के निदेशक प्रोफेसर कर्नल अनिल कुमार नायर (से०नि) द्वारा झण्डारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान से भीमताल परिसर गूंज उठा निदेशक महोदय द्वारा एन०सी०सी० कैडेटों का निरीक्षण किया गया। इस उपलक्ष्य पर उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुये देश की आजादी में अमूल्य योगदान देने वाले शहीदों के बलिदान को याद किया, एवं देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।अपने सम्बोधन में निदेशक महोदय ने हमारे संविधान, राष्ट्रीय प्रगति और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया। साथ ही हमारे संविधान, राष्ट्रीय प्रगति और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया एवं ग्राफिक एरा परिवार की उपलब्धियों के बारे बताया इस अवसर पर एन०सी०सी० के कैडेटों द्वारा परेड एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये जिसमें कसक प्रसाद, नेहा जोशी आंचल फुलारा हनुमन्त तनीषा भट्ट व तनय लोहनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रतिभा जोशी एवं भूमिका नयाल ने देशभक्ति से सम्बन्धित भाषण दिये। प्राध्यापक दिवस तिवारी ने मनमोहक गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून श्री बी०के कौल ने इस अवसर में सम्मिलित होकर अपने भाषण में राष्ट्रनिर्माण में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारियों पर जोर दिया।इस कार्यक्रम का कुशल संचालन आरुष यादव, सौम्या चोपड़ा एवं आशीष अलमियां द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिसर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।







