अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

966 ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, बरामद चरस की कीमत लगभग 1,93,200 रुपए

अल्मोड़ा। लमगड़ा थाना पुलिस ने  मुक्तेश्वर निवासी एक व्यक्ति को 966 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत 1,93,200 रूपये बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान धौलकड़िया तिराहा मोरनौला पर आरोपी हीरा बल्लभ मेलकानी की तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से 966 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार करते हुए, थाना लमगड़ा में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार आरोपी हीरा बल्लभ मेलकानी उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व. लक्ष्मीदत्त मेलकानी ग्राम बेड़चूला, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल का रहने वाला है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राहुल राठी, चौकी प्रभारी मोरनौला मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल देवराज सिंह, विनोद कुमार व धर्मेन्द्र सिंह मेहता शामिल रहे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉