उत्तराखण्डनैनीताल
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने तहसील दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर ही किया कई समस्याओं का निस्तारण


कालाढूंगी:- अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शैलेन्द्र सिंह नेगी ने सोमवार को कालाढूंगी में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी तथा उनका निस्तारण किया।

तहसील दिवस में क्षेत्रीय जनता ने विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 18 समस्याओं को अपर जिलाधिकारी के सामने रखा। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, बाकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर समाधान कर आवेदक को भी अवगत कराया जाय। उन्होंने विभागों से आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में जो भी समस्याएं जनता द्वारा उठाई जाती हैं उनका निर्धारित समय पर समाधान करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कालाढूंगी बीसी पंत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनता आदि मौजूद रहे।










