उत्तराखण्डनैनीताल
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से मानसून की विदाई, बदलते मौसम को देखते हुए सावधान रहने की सलाह


देहरादून:- उत्तराखंड के मैदानी इलाकों मानसून की विदाई लगभग हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार समेत कई क्षेत्रों से मानसून की वापसी हो चुकी है और अगले तीन दिनों में पूरे प्रदेश से इसकी विदाई हो जाएगी।
पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना है।
बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने पर्यटकों को बदलते मौसम को देखते हुए सावधान रहने की सलाह दी है।











