क्राइम/दुर्घटनाराष्ट्रीय
वायु सेवा का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और को-पायलट जान बचाने में सफल

आगरा में आज सोमवार को वायु सेना का एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर जा गिरा। हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट अपनी जान बचाने में सफल रहे। जमीन पर गिरने के बाद विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिग-29 विमान हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले। बताया जा रहा है कि पायलट ने हादसे के दौरान सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।







