सावधान- आप अल्मोड़ा जाते समय क्वारब पुल से गुजर रहे हैं तो सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं

यदि आप अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच में क्वारब पुल से होकर गुजर रहे हैं हैं तो आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। यहां बिन बारिश के ही टूट रहे पहाड़ शासन—प्रशासन में बैठे हुक्मरानों, व संबंधित विभागों की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े करता है। सबसे अहम बात तो यह है कि यहां रोज लग रहे जाम के बीच आपके सुरक्षित घर वापसी की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है।उल्लेखनीय है कि नैनीताल व अल्मोड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र क्वारब में जो हो रहा है कि वह गंभीर खतरे की घंटी है। यहां एक ओर सड़क टूट रही है तो दूसरी ओर पहाड़ से रोज मलबा गिर रहा है। जिस कारण यहां बार-बार जाम लग रहा है। दिक्कत यह है कि जाम अकसर उसी पहाड़ के नीचे लग रहा है, जहां से पत्थर गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है।
इन हालातों में जरूरत थी कि प्राथमिकता के आधार खतरे का सबब बने पहाड़ को रोकने के लिए तत्काल उच्च तकनीक पर कार्य हो। जब तक मार्ग खतरा रहित न हो जाये यहां आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए लेकिन इसके विपरीत शासन – प्रशासन बेहद सुस्त रवैया अपना रहा है। बार-बार मलबा गिरने पर उसे साफ कर कर्तव्य की इतिश्री कर दी जाती है। नागरिकों का कहना है कि जाम से निपटने के लिए यहां स्थाई रूप से पुलिस कर्मियों की यहां तैनाती होनी चाहिए, लेकिन यहां कोई भी कर्मी मौजूद नहीं रहते हैं।