उत्तराखण्ड

लापता महिला का शव सिंचाई नहर से बरामद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की

रामनगर:- सोमवार से लापता एक महिला का शव सिंचाई नहर में बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी शंकर कश्यप ने बताया कि उसकी 55 वर्षीय मां उसके भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन के समीप रहती थी। सोमवार उसकी मां और भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था तब से उसकी मां घर से लापता थी।
शंकर ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उसने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को भी दी थी। उसके बाद वह अपनी मां को खोजने के लिए अपने भाइयों के घर रेलवे स्टेशन पहुंचा था, लेकिन भाइयों के घर में ताला लगा होने के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी मां और भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था और इसके बाद उसकी मां घर के समीप स्थित नहर में गिर गई थी। पड़ोसियों की बात सुनकर शंकर अपनी मां को नदी किनारे खोजते हुए हाथीडगर के पास पहुंच गया। जहां उसकी मां का शव हाथीडगर नहर से बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि गुरुवार शाम को हाथीडगर सिंचाई विभाग की नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल लेकर आए। पंचनामा भर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉