उत्तराखण्डनैनीताल

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने फाटो जोन में जंगल सफारी का आनंद लिया, जिप्सी चालकों के साथ यादगार तस्वीरें खिंचवाई

रामनगर। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने आज सुबह तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में जंगल सफारी का आनंद लिया। सफारी से पूर्व पर्यटन गेट पर पहुंचे अभिनेता ने वहां मौजूद नेचर गाइड और जिप्सी चालकों के साथ यादगार तस्वीरें खिंचवाईं।

रविवार को काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद अभिनेता सोमवार सुबह फाटो जोन पहुंचे। अभिनेता को अपने समक्ष पाकर नेचर गाइड, जिप्सी चालक और पर्यटक उत्साहित नजर आए। इस दौरान सुनील शेट्टी ने सभी के साथ आत्मीयता से मुलाकात की और किसी को भी निराश नहीं किया।
वन विभाग के एसडीओ संदीप गिरी ने बताया कि जंगल सफारी के दौरान अभिनेता को विभिन्न वन्यजीवों के दर्शन भी हुए। सफारी के बाद वह अपने निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉