चमोली पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी: थाना गैरसैण क्षेत्र के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों व महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जनपद चमोली में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 31 दिसंबर, 2024 को थाना गैरसैण पुलिस ने एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्थानीय लोगों व स्कूली छात्राओं से पुलिस अधिकारियों द्वारा सीधा संवाद स्थापित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों व महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को नशे के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि किस प्रकार नशा व्यक्ति को अपराध की ओर धकेल सकता है और पूरे परिवार को प्रभावित कर सकता है। उन्होने लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न प्रकार के नशों, उनके दुष्प्रभावों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना और महिलाओं को सुरक्षा के लिए एक सुरक्षित वातावरण चमोली पुलिस की प्राथमिकताओं में है। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे नशे के विरुद्ध लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें व नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें। इस दौरान पुलिस टीम ने जागरूकता पम्पलेट भी वितरित किए जिनमें नशे के दुष्प्रभावों और महिला सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।







