क्राइम/दुर्घटनाराष्ट्रीय

अमेठी में परिवार की हत्या करने वाला आरोपी चंदन गिरफ्तार, अवैध संबंध बना परिवार की हत्या का कारण

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीते दिवस दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां एक शिक्षक, उसकी पत्नी और उसके दो छोटे बच्चों की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद  पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। वहीं अब खबर सामने आई है कि अमेठी में परिवार की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी चन्दन वर्मा गिरफ्तार हो चुका है। यूपी एसटीएफ की टीम ने आरोपी को दबोच लिया है

Ad

एसटीएफ ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक,यूपी एसटीएफ ने घेराबंदी करने के बाद अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया। एसटीएफ के लोग आसपास के सभी रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। 4 जिलों के सहयोग के बाद आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के लोग आसपास के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर तैनात थे। 4 जिलों के सहयोग के बाद आरोपी चंदन वर्मा को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पास से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ देर रात तक आरोपी को वापस अमेठी लेकर आ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली अंतिम सांस

बताया जा रहा है कि मृतक सुनील भारती की पत्नी पूनम का चंदन वर्मा के साथ अवैध संबंध था। इसकी जानकारी को सुनील को भी थी। सुनील ने पत्नी पूनम और चंदन को साथ में पकड़ लिया था। इसके बाद सुनील ने पूनम के साथ पिटाई की और उसे चंदन से दूर रहने के लिए कहा। सुनील के कहने पर पूनम ने चंदन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली अंतिम सांस

वहीं जब पूनम ने चंदन से दूरी बनाई तो वह बौखला गया। पुलिस को चंदन के फोन में एक स्क्रीमशॉट भी मिला है जिसमें लिखा था कि पांच लोगों की हत्या होगी। ये स्टेटस वाट्सऐप पर 12 सितंबर को लगाया गया था।

अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार को घर में घुसकर मारने वाले चंदन वर्मा ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने मृतक प्रेमिका से बिगड़े संबंधों के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉