छोटा हाथी वाहन को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर 27 लोग घायल, घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल किया रैफर

रूद्रपुर। हल्द्वानी पंतनगर दौड़ पर सवारियों से भरे ओवरलोड छोटा हाथी वाहन को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 27 लोग घायल हो गये जिनमें अधिकांश महिलाएं थी, छह महिलाओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक बीते दिवस 3 दर्जन सवारियों को लेकर एक छोटा हाथी वाहन पंतनगर की ओर जा रहा था हल्द्वानी पंतनगर मोड़ पर एक निजी बस ने छोटा हाथी वाहन को टक्कर मार दी।बस की टक्कर से छोटा हाथी वाहन मौके पर पलट गया जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई इसी बीच मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया जहां से 60 वषीय जया,40 वर्षीय दुर्गा,36 वर्षीय सरस्वती,23 वर्षीय रेखा मिस्त्री,सुजाता सहित 6 महिलाओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि घायल दीप्ति, कल्याणी, शिवानी, विषुका, पूर्णिमा, ज्योत्सना, संदीप कौर, शांति, रीना, संता, शिवपाल, काली, पूर्णिमा ढाली, कंचन, मदन लाल, गीता, नीतू मिस्त्री, पार्वती, पल्लवी, सरस्वती आदि का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनो को कब्जे मे ले लिया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीओ निहारिका तोमर, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग आदि ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर घायलों का हाल जाना और घटना की जानकारी ली साथ ही डाक्टरों से उचित उपचार करने को कहा, उन्होंने कहा कि दुर्घटना के मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।









