उत्तराखण्डनैनीताल

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का जताया आभार, विजयी भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट को दी बधाई

Ad

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी ने चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और 70,000 से अधिक मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह समर्थन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। वह इसे सदैव याद रखेंगे। ललित जोशी ने मेयर पद पर विजयी भाजपा के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह शहर के विकास के लिए बेहतर कार्य करेंगे और नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि गजराज सिंह बिष्ट अपने कार्यकाल में शहर के विकास की नई दिशा तय करेंगे। ललित जोशी ने कहा कि वह एक आंदोलनकारी पृष्ठभूमि से आते हैं और हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव हारने के बावजूद उनका जनता के लिए काम करने का जज्बा कम नहीं होगा। मैं हमेशा जनता के साथ खड़ा था और आगे भी खड़ा रहूंगा। उनकी समस्याओं को उठाने और समाधान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। चुनाव परिणामों पर सवाल खड़े करते हुए ललित जोशी ने प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में कांग्रेस के मतों को रद्द किया गया, जो एक साजिश प्रतीत होती है। उन्होंने इसे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल उठता है। चुनाव में हार को लेकर जोशी ने कहा, यह चुनाव नहीं, बल्कि एक साजिश थी। मैं हारा नहीं हूं। हारकर भी मैं जीत गया हूं। जनता का समर्थन मेरे साथ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 70,000 मतदाताओं का समर्थन उनके लिए एक बड़ा परिवार है, और यह समर्थन उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

ललित जोशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, जिन्होंने मुझे वोट दिया, उनका आभार और जिन्होंने नहीं दिया, उनका भी धन्यवाद। मैं यह मानता हूं कि हल्द्वानी में अब मेरा 70,000 लोगों का परिवार है। हम आगे भी लड़ेंगे और जीतेंगे। संघर्ष ही जीवन है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली अपडेट: बादल फटने से भीषण तबाही, 12 लोगों के लापता होने की पुष्टि, 15 से 20 गौशालाएं पूरी तरह ध्वस्त, दो महिलाओं और एक बच्चे को डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला

उन्होंने कहा कि उनकी हार से उनके संघर्ष की राह समाप्त नहीं होगी। वह शहर की समस्याओं और जनता की आवाज को लगातार उठाते रहेंगे। ललित जोशी ने यह भी संकेत दिया कि वह भविष्य में फिर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉