उत्तराखण्डनैनीताल

बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन

हल्द्वानी:- आज बुध पार्क में भाकपा माले और किसान महासभा कार्यकर्ताओं ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना वापस लेने और यूपीसीएल के निजीकरण की कोशिशें बंद करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद बुध पार्क से जुलूस उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और एसडीएम ऑफिस से पांच सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया।

भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय ने कहा कि सरकार सरकार बिजली के स्मार्ट मीटर लगा रही है, जिसे पहले प्रीपेड मीटर के नाम से लगाने की योजना थी। भारी जन विरोध के बाद प्रीपेड मीटर योजना का नाम बदलकर स्मार्ट मीटर कर दिया गया। पहले ही डिजिटल मीटर पूरे प्रदेश में लगे हुए हैं तब ये स्मार्ट नाम से नए मीटर लगाए जाने की आवश्यकता नहीं है। बिजली चोरी रोकने का तर्क देकर जो स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना बनाई गई है वह केवल भ्रमित करने की कोशिश है क्योंकि जो भी लोग पहले से  मीटर लगाए हुए हैं वे बदस्तूर बिजली बिल जमा करते हैं। ऐसे में इसके पीछे यूपीसीएल के निजीकरण और भविष्य में इन मीटरों को प्रीपेड बनाने की कोशिशें ही प्रतीत होती हैं, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉