उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

खेत में खाद डाल रहे किसान की करंट लगने से मौत

बाजपुर। गांव नमूना में शुक्रवार देर शाम खेत में खाद डाल रहा किसान सर्वजीत बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसको बचाने पहुंचे दो अन्य किसान भी करंट से मामूली रूप से झुलस गए। लोगों ने किसान को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव नमूना निवासी 32 वर्षीय सर्वजीत सिंह पुत्र रणवीर सिंह शुक्रवार शाम अपने खेत में लगी गेहूं की फसल में खाद डाल रहे थे। पड़ोस के खेत में लगी बिजली की तार टूटकर उसके खेत में आ गिरी, जिसकी चपेट में आने से सर्वजीत की करंट लगने से मौत हो गई। उसे बचाने के लिए वहां मौजूद किसान 27 वर्षीय अमरीक सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह और 45 वर्षीय हरजीत सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह भी पहुंचे। उन्होंने जैसे ही सर्वजीत को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉