अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

क्वारब में फिर आया मलवा, लगा जाम, यातायात प्रभावित

अल्मोड़ा- भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र क्वारब के हालात सुधर नहीं पा रहे हैं। आज ​यहां फिर दोपहर के वक्त पहाड़ से मलबा गिर गया। जिस कारण लगभग एक घंटा यहां फिर जाम लग गया। उल्लेखनीय है कि क्वारब में प्रकृति का रौद्र रूप काफी समय से देखने में आ रहा है। यहां पुल पार करते ही पहाड़ियों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं। जिस कारण लगातार पहाड़ से मलबा आ रहा है। समस्या के समाधान को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंंत्री अजय टम्टा कई बार क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके हैं। स्थाई ट्रीटमेंट के लिए एक बड़ी योजना पर काम भी शुरू होने वाला है। इसके बावजूद जनता की नाराजगी कम नहीं हो पा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉