एसकेएम में विभिन्न प्रकार की अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन, 27 विद्यालयों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

रामपुर रोड स्थित एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विभिन्न प्रकार की अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में धीरज उप्रेती (हिमालय संगीत शोध समिति के निदेशक,ऑल इंडिया रेडियो दूरदर्शन के सूचीबद्ध कलाकार) एवं गौरव त्रिपाठी (हरफन मौला साहित्यिक संस्था के संस्थापक एवं युवा हास्य कवि, व्यंग्यकार) रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात लगभग 27 विद्यालयों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़कर अलग-अलग कक्षा वार प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ड्राइंग और कलरिंग,पेपर फोल्डिंग (ओरिगेमी),क्ले मॉडलिंग,कविता पाठ, हाथ की कठपुतलियों का उपयोग करके कहानी सुनाना, पतंग बनाना , एकल नृत्य, ऐपण बनाना आदि थे। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महत्व एवं जानकारी देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी उप प्रधानाचार्या भामिनी जोशी , समस्त शिक्षक गण, विद्यार्थी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।







