उत्तराखण्ड

डॉ एनएस गुंज्याल बने कुमाऊं के स्थाई स्वास्थ्य निदेशक

हल्द्वानी। कुमाऊं स्वास्थ निदेशक डॉ. नर सिंह गुंज्याल के कार्यवाहक से स्थाई नियुक्ति होने पर बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल के पीएमएस, चिकित्सकों और कार्यालय कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

डा गुंज्याल 18 जुलाई 2024 को कार्यवाहक कुमाऊं स्वास्थ निदेशक बने थे| बीडी पांडे जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. सुधांशु, डॉ. हर्षवर्धन पंत, डॉ. प्रशांत ओली, डॉ. आरुषि, डॉ. दीपिका, डॉ. गरिमा, डॉ. तनुजा, डॉ. अभिषेक, डॉ. राजेंद्र मेर, आरके जोशी, डीएस गंगोला, जेएस पवार, हिमांशु जोशी, अनिल कुमार, गौरव आदि मौजूद रहे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉