एसकेएम स्कूल में अर्थ डे मनाया, पर्यावरण का महत्व समझाया


हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण और उसकी संरक्षता का महत्व समझते हुए बच्चों ने अर्थ डे मनाया। विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे की हैंड गियर, हैंड बैंड्स,पोस्टर्स, आर्टिकल्स, कविताएं और मूवी टाइम के द्वारा इस के कांसेप्ट को समझा।
कुछ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एफटीआई में आयोजित वर्कशॉप में प्रतिभाग किया जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के पेड़ -पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने पौधों के रखरखाव एवं संरक्षण के बारे में भी जानकारी ली। स्कूल प्रबंधक श्री यूसी जोशी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए तथा पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर जमीनी तौर पर इस तरह के कदम उठाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। सभी संस्थाओं को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए इसलिए इस ओर ध्यान आकर्षित कराना तथा आम जनमानस के हृदय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा उप प्रधानाचार्या भामिनी जोशी व प्रशासक ऋषभ जोशी ने विद्यालय में पौधारोपण किया।









