उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिहरिद्वार
ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए 22 मई को पहला जत्था रवाना

हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। 22 मई को पंज प्यारों के नेतृत्व में पहला जत्था हेमकुंट साहिब के लिए रवाना होगा। लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारे से यात्रियों के जत्थे को रवाना किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा पर जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में संत समाज लोगों के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।











