उत्तराखण्डदेहरादून

मैदानी इलाकों में छाया रहेगा कोहरा, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में येलो अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर के अलावा देहरादून व नैनीताल के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी मैदानी इलाकों में घने कोहरा छाने की चेतावनी दी है। 31 दिसंबर को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मध्यम से घना कोहरा छाने की आशंका है। दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून के निचले इलाकों में भी सुबह के समय मध्यम से घना कोहरे की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। कहीं-कहीं अच्छी धूप निकलेगी। वहीं, नए साल के शुरुआती तीन दिन प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। चार और पांच जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। दूसरी ओर सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 21.1 और न्यूनतम 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉